
पिछले आठ सालों से अपने पेशाब में आटा गूंध कर रोटी खिला रही थी नौकरानी सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोली मालिक के गलत व्यवहार से थी नाराज
मुजीब खान
गाजियाबाद / जनपद से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे अपने मालिक से नाराज घर की नौकरानी पिछले आठ सालों से अपने पेशाब में आटा गूंध कर उससे रोटी बनाकर परिवार को खिला रही थी सीसी टीवी कैमरे में जब नौकरानी की हरकत कैद हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पर नौकरानी रीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी मे एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में 8 साल से काम करने वाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नौकरानी पर आटे में पेशाब मिलाने के आरोप है। नौकरानी रीना की हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस के सामने नौकरानी ने वजह का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि शांति नगर कॉलोनी की रहने वाली रीना (32) नामक मेड की हरकत कैमरे में कैद हो गई। यह घटना तब सामने आई जब घर के मालिक नितिन गौतम की पत्नी रूपम ने देखा कि उनके परिवार के सदस्यों को लीवर में समस्या हो रही है। गड़बड़ी का संदेह होने पर उसने रसोई में मेड की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि गौतम ने चुपके से अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें मेड आटे में पेशाब मिलाती हुई नजर आई। उन्होंने बताया कि परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और सुबूतों के आधार पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की रीना को गिरफ्तार कर लिया। वेव सिटी एसीपी लिपि नगाइच ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान मेड ने शुरू में आरोपों से इनकार किया. हालांकि, वीडियो सामने आने पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। नौकरानी ने पुलिस को बताया कि उसके मालिक का व्यवहार बहुत ही खराब था हर समय डांटना बेइज्जत करना छोटी छोटी बातों गलत व्यवहार करने का बदला लेने के उद्देश्य से उसने पिछले आठ सालों से यह काम शुरू किया था।

