Friday, December 19

जौनपुर।बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना चाहिए-स्वामी अंशपूर्णानंद जी महराज।

बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना चाहिए-स्वामी अंशपूर्णानंद जी महराज।

महराजगंज जौनपुर।

क्षेत्र के मेन रोड स्थित धर्मा देवी सोनी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित संगीतमयी श्री रामकथा में भक्तों को सम्बोधित करते हुए प्रयागराज की धरती से पधारे कथा व्यास स्वामी अंशपूर्णा नंद जी महाराज ने कहा जिस पर भगवान की कृपा हो जाती है उसके लिए विष भी अमृत के समान बन जाता है।शत्रु भी मित्र बन जाते है।जिस प्रकार जब पवन पुत्र श्री हनुमान जी ने माता सीता जी खोज करने के लिए लंका में प्रवेश कर हे थे तो उस समय लंकिनी आ गयी और हनुमान जी को कहती है आप लंका में जिस कार्य से आये है वह कार्य जाकर कीजिये ।भगवान राम की कृपा जिस पर हो जाती है उसके लिए विष भी अमृत बन जाता है शत्रु भी मित्र बन जाते है।आग शीतल जल के सामान हो जाती है।और कहा कि सत्कर्म करते समय बधाये आये तो मानव को डटकर सामना करना चाहिए।साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधक शिवपूजन सेठ, अध्यक्ष भोला प्रसाद सेठ, संजय कुमार दुबे, अमित पाण्डेय,राजेश निगम,हनुमान प्रसाद जायसवाल,स्वामीनाथ उमर, सुनील गुप्ता,संजय यादव शारदा प्रसाद सेठ,अजय मोदनवाल,राजकुमार जायसवाल,अशोक सिंह जंजाली प्रजापति,राजकुमार, विमल,मनोज सहित सैकङो भक्त मौजूद रहे।

महराजगंज जौनपुर ।क्षेत्र के मेन रोड स्थित धर्मा देवी सोनी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित संगीतमयी श्री रामकथा में भक्तों को सम्बोधित करते हुए प्रयागराज की धरती से पधारे कथा व्यास स्वामी अंशपूर्णा नंद जी महाराज ने कहा जिस पर भगवान की कृपा हो जाती है उसके लिए विष भी अमृत के समान बन जाता है।शत्रु भी मित्र बन जाते है।जिस प्रकार जब पवन पुत्र श्री हनुमान जी ने माता सीता जी खोज करने के लिए लंका में प्रवेश कर हे थे तो उस समय लंकिनी आ गयी और हनुमान जी को कहती है आप लंका में जिस कार्य से आये है वह कार्य जाकर कीजिये ।भगवान राम की कृपा जिस पर हो जाती है उसके लिए विष भी अमृत बन जाता है शत्रु भी मित्र बन जाते है।आग शीतल जल के सामान हो जाती है।और कहा कि सत्कर्म करते समय बधाये आये तो मानव को डटकर सामना करना चाहिए।साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधक शिवपूजन सेठ, अध्यक्ष भोला प्रसाद सेठ, संजय कुमार दुबे, अमित पाण्डेय,राजेश निगम,हनुमान प्रसाद जायसवाल,स्वामीनाथ उमर, सुनील गुप्ता,संजय यादव शारदा प्रसाद सेठ,अजय मोदनवाल,राजकुमार जायसवाल,अशोक सिंह जंजाली प्रजापति,राजकुमार, विमल,मनोज सहित सैकङो भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *