Wednesday, December 17

आजमगढ़ ।जनता के सपनो को साकार करने वाला बजट-सूरज।

जनता के सपनो को साकार करने वाला बजट-सूरज।

आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने आम बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया वक्त की।आम तौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा,लेकिन ये बजट उससे बिल्कुल उलटा है यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी और बचत कैसे होगी।विकास के भागीदारी कैसे बनेंगे,इस बात पर ध्यान दिया गया है और देश के विकास में बहुत मजबूत नींव रखने वाला बजट है। यह बजट आम आदमी का बजट है।

जिला अध्यक्ष ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह बजट मिडिल क्लास की जेब भारी करने वाला और आत्मनिर्भर भारत अभियान को तेजी देने वाला बजट है।आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है।ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है।ये बजट Force Multiplier है।यह हम लोगों के सपनों को पूरा करने बजट है।विकसित भारत के मिशन को आम नागरिक चलाने जा रहे हैं।यह बजट शक्ति बढ़ाने वाला है।यह बजट बचत, निवेश, उपभोग और विकास को बढ़ाएगा।

   अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं। नौकरीपेशा लोगों के 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख तक छूट मिलेगी। बुजुर्गों के लिए टैक्स में छूट डबल की गई।TDS की सीमा 10 लाख रुपए की गई।4 साल तक अपडेटेड ITR भर सकेंगे।किराया आमदनी पर TDS छूट 6 लाख रुपए की गई।मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी।EV और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगीLED-LCD टीवी सस्ती होंगी। कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई।देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी।एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे।

हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख से लिमिट 5 लाख रखा गया है।  मैं जन केंद्रित बजट लेन के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *